हाई कोर्ट के जजों के नामों को SC से मिली मंजूरी

नई दिल्ली
के ने चार वकीलों को क्रमश: उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और बॉम्बे का न्यायाधीश बनाने के प्रस्तावों को मंजूर कर लिया है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोवडे की अध्यक्षता में कलीजियम ने छह न्यायिक अधिकारियों को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दे दी।

कलीजियम ने वकील सावित्री राठो, मनीष सिसोदिया और अभय कुमार आहूजा को उड़ीसा, राजस्थान और बंबई उच्च न्यायालयों का न्यायाधीश बनाने पर सहमति दे दी। शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजियम के एक प्रस्ताव में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 22 जनवरी को अपनी बैठक में रेकॉर्ड पर रखी गई सामग्री पर विचार करते हुए वकील, जावेद इकबाल वानी को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश बनाने के लिए जिन छह न्यायिक अधिकारियों के नाम मंजूर हुए हैं, उनमें देवेंद्र कच्चवहा, सतीश कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास और चंद्र कुमार सोंगरा शामिल हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *