इंदौर, 23 जनवरी (भाषा) भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी अपनी पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस के सीएए को लेकर दिये गये हालिया बयानों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती, क्योंकि वह भाजपा की विचारधारा को कई बार समझ नहीं पाते। बोस, देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज हैं और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भाजपा की लाइन से अलग बयानबाजी कर पार्टी की हाल ही में फजीहत करा चुके हैं। विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी भाजपा महासचिव हैं। सीएए पर बोस के हालिया बयानों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भाजपा महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बोस का अपना एक व्यक्तिगत संगठन है। वह फॉरवर्ड ब्लॉक से आये हैं और भाजपा में नये-नये सम्मिलित हुए हैं। इसलिये वह भाजपा की विचारधारा को कई बार समझ नहीं पाते। इसलिये हम उनके (संबंधित) बयानों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते।” विजयवर्गीय ने अपनी बात में जोड़ा, “भाजपा में आंतरिक प्रजातंत्र भी है और नेताओं को अपने तरीके से बात कहने का अधिकार है। बोस इसी अधिकार से बोल रहे हैं।” सुभाष चंद्र बोस के 59 वर्षीय वंशज ने हाल ही में कहा था कि देश में नागरिकता के मुद्दे पर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों-दोनों ही द्वारा ‘‘भय का माहौल’’ उत्पन्न किया जा रहा है। बोस ने केंद्र से आग्रह भी किया था सीएए के तहत मुस्लिमों को भी भारतीय नागरिकता दी जानी चाहिये।
Source: Madhyapradesh