एमपीः आग से झुलसे दलित की दिल्ली में मौत, बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को घेरा

भोपाल
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले हफ्ते कुछ लोगों द्वारा आग लगाने से गंभीर रूप से घायल हुए 24 साल के दलित युवक की गुरुवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

इस घटना के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते इस मामले में दलित युवक की फरियाद पर समय पर कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले धनप्रसाद अहिरवार (24) को उसके पड़ोसियों छुट्टू, अज्जू पठान, कल्लू और इरफान ने 14 जनवरी को केरोसिन डाल कर आग लगा दी थी।

राजीनामा के लिए दबाव का आरोप
आरोपी बच्चों के विवाद में धनप्रसाद द्वारा की गई शिकायत के मामले में उस पर राजीनामा करने का दबाव डाल रहे थे। धनप्रसाद ने घटना के पहले पुलिस को कई बार आरोपियों से जान का खतरा होने की शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों द्वारा आग लगाने से 70 प्रतिशत जली हालत में अहिरवार को सागर में प्रारंभिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिये एयर ऐंबुलेंस द्वारा दिल्ली ले जाया गया जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

सीएम ने जताया था दुख
अहिरवार की मौत की पुष्टि करते हुए सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि एफआईआर में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने अहिरवार की मौत पर दुख: व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘सागर निवासी युवक धनप्रसाद अहिरवार की दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ सरकार खड़ी है। परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।’

वहीं दूसरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने अहिरवार की मौत के लिए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। भार्गव ने कहा, ‘मैं भोपाल में पीड़ित और परिवार से मिला। वह मदद मांगने के लिए पुलिस के पास गए थे। यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो पीड़ित की जान बचाई जा सकती थी। एक गरीब दलित परिवार ने प्रशासन और सरकार की उदासीनता के कारण अपने बेटे को खो दिया।’

बीजेपी का आरोप
इस घटना के बाद प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा था कि अहिरवार तीन बार पुलिस के पास गए थे कि उनकी जान को खतरा था लेकिन उन्हें पुलिस की कोई मदद नहीं मिली। सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार की वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण की नीति के कारण अहिरवार की आशंकाओं पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा, ‘पुलिस ने समय पर कार्रवाई की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। अब, बीजेपी झूठ बोलकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।’

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *