करॉना वायरस को लेकर अलर्ट, आईसोलेशन वार्ड-कंट्रोल रूम खुला

विकास पाठक, वाराणसी
चीन में करॉना वायरस से बिगड़े हालात को लेकर वाराणसी का स्‍वास्‍थ्‍य महकमा अलर्ट हो गया है। लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर हेल्‍प डेस्‍क बनाने और स्‍क्रीनिंग के साथ सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्‍पताल समेत सभी बड़े सरकारी अस्‍पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है।

देश की सांस्‍कृतिक राजधानी काशी में चीन समेत तमाम देशों के पर्यटक आते हैं। बीते 15 जनवरी को ही चीन के 26 पर्यटकों का दल बनारस आया था। चीन में करॉना का संक्रमण बढ़ने की खबर से स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद सीएमओ ने स्‍थानीय स्‍तर पर बीएचयू, मंडलीय, दीनदयाल उपाध्‍याय व जिला महिला अस्‍पताल के साथ ही एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखकर सतर्क किया है।

कोई संक्रमित नहीं फिर भी सावधानी
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिले में अभी करॉना वायरस सं‍क्रमित कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन एयरपोर्ट पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर हेल्‍प डेस्‍क बना बड़ागांव पीएचसी प्रभारी को जिम्‍मेदारी दी गई है। स्‍क्रीनिंग के लिए टीम भी तैनात की गई है। बीएचयू समेत अन्‍य अस्‍पतालों में बनाए जा रहे आईसोलेशन वार्ड में करॉना वायरस के संदिग्‍ध मरीजों को तत्‍काल भर्ती कर नि:शुल्‍क चिकित्‍सा की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी
आईसोलेशन वार्ड के टॉयलेट अलग होंगे और तीमारदारों को भी मास्‍क पहनना होगा। नजर रखने के लिए सीएमओ कार्यालय में खोले गए नियंत्रण कक्ष में डॉक्‍टरों और पैरा मेडिकल स्‍टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। रोग के लक्षण दिखने या किसी तरह की समस्‍या होने पर दूरभाष नंबर 0542-2311211 व 2310280 पर सूचना दी जा सकेगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *