वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में दिल्ली के शाहीनबाग जैसा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे 19 लोगों का वाराणसी पुलिस की ओर से पोस्टर जारी किया गया है। वाराणसी पुलिस ने इस पोस्टर को शहर के कई प्रमुख चौराहों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराया है। इसके साथ लोगों से इनके बारे में सूचना देने की अपील करते हुए पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा है।
गौरतलब है गुरुवार को बेनियाबाग मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ‘हम भारत के लोग’ के बैनर तले, कई लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। इन लोगों को जब पुलिस ने प्रदर्शन ना करने के लिए कहा था तो इन सभी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए गुरुवार की शाम 19 लोगों का पोस्टर जारी किया है और सूचना देने वालों के लिए 5000 के इनाम की भी घोषणा की गई है।
500 अज्ञात लोगों पर एफआईआर
धारा 144 लागू होने के बावजूद विरोध- प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे जिन लोगों ने पथराव किया उनकी गिरफ्तारी के लिए पोस्टर जारी करने के साथ पुलिस ने गुरुवार को 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर चौक थाने में 25 के खिलाफ नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।
19 लोगों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने गुरुवार को हुए प्रदर्शन और पथराव के मामले में बताया कि जैतपुरा के गुलाम रसूल, अबू सूफियान, अमीर सुहैल व मोहम्मद सालेह, खजुरी के गुलीसाद और मऊ निवासी वरिसर गनी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी 19 लोगों की तलाश के लिए पोस्टर जारी किया गया है।
Source: International