काशी हिन्दू विश्वविद्यालय () की रिटायर्ड प्रफेसर से ढाई करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी और कोई नहीं, उनका सगा भतीजा ही है। पुलिस ने आरोपी को कर जेल भेज दिया है।
बीएचयू की सोशल साइंस फैकल्टी की रिटायर्ड प्रफेसर डॉ. आशा रानी मेहरोत्रा सिगरा इलाके की पॉश कॉलोनी संपूर्णानंद नगर में रहती हैं। अविवाहित बुजुर्ग प्रफेसर ने अपने बड़े भाई के बेटे मनीष को पाल-पोसकर बड़ा किया। इस बीच गलत संगत में पड़ने से मनीष जरूरी काम के बहाने पैसे लेकर उड़ाता रहा। पैसा मिलना बंद हाने पर घर के कीमती सामान चुराकर बेचने लगा। हद तो तब हो गई जब उसने अपनी बुजुर्ग बुआ से ढाई करोड़ रुपये रंगादारी मांगी। रुपये न देने पर प्रताडि़त करता रहा।
बुआ के पास 35 साल से रह रहा था मनीष
भतीजे की हरकतों से तंग आकर बुजुर्ग प्रफेसर ने शुक्रवार को सिगरा थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। सिगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि रिटायर्ड प्रफेसर की तहरीर पर आईपीसी की धारा 386 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर में मनीष कुमार मेहरोत्रा के हाथ लगने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह बुआ के पास 35 साल से रह रहा है। हर महीने 50 हजार के हिसाब से अपने हिस्से के तौर पर उसने बुआ से ढाई करोड़ रुपये मांगे थे।
Source: International