हैदराबाद में स्टॉकर करता था पीछा
दीया ने बताया, ‘जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने भी एक स्टॉकर का सामना किया था। मैं जब गुस्से में उसका नाम पूछा। उस वक्त उस लड़के के पास कोई जवाब नहीं था। किसी को भी ऐसे लोगों से घबराने या इनके बारे में किसी को बताने से डरना नहीं चाहिए। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। यह उस समस्या को खत्म करने की क्षमता के साथ हमें सशक्त बनाता है और इससे एक बड़ा बदलाव भी आता है। इस तरह की चीजें बंद होनी चाहिए।’
बच्चों के शोषण पर जताया दुख
दीया का मानना है कि सुरक्षा सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है। उन्हें लगता है कि इसकी जड़ें दिमाग में काफी गहराई तक हैं और इसमें पितृसत्तात्मकता का भी हाथ है। हिंसा का प्रदर्शन भी रेप की तरह भयानक रूप ले सकता है। दीया कहती हैं, ‘मैं यह जानकर निशब्द रह जाती हूं कि कैसे छोटे बच्चे भी घृणित हिंसा के शिकार हो जाते हैं।’
Source: Entertainment