शेयर की प्यारी तस्वीर
हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा स्टैनकोविक के साथ प्यारी तस्वीर शेयर की है। तस्वीरे में दोनों एक-दूसरे को गले लगते नजर आ रहे हैं। नताशा ने इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। वहीं, हार्दिक के फैंस ने नताशा के लिए ‘भाभी जी’ लिखा।
पिता को नहीं थी जानकारी
हार्दिक पांड्या के दुबई वाले प्रपोजल के बारे में कम जानकारी थी। हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइस्म से बात करते हुए हार्दिक के पिता हिमांशु ने कहा कि नताशा बहुत अच्छी लड़की है और हम मुंबई में कई बार मिले हैं। हम जानते थे कि वे दुबई की छुट्टी पर जा रहे थे लेकिन इसकी जानकारी नहीं थी कि वे सगाई करने जा रहे हैं। उन्होंने हमें सरप्राइज कर दिया। हमें इसे बारे में तब पता चला जब उन्होंने सगाई कर ली।
शादी की आधिकारिक घोषणा होना बाकी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। अभी दोनों की शादी की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। फिलहाल, उनके फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।
Source: Entertainment