'फिलहाल 2' सॉन्‍ग जैसी ही रही है अक्षय की भी असल जिंदगी, दो अधूरी लव स्‍टोरीज

हाल के दिनों में बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार के एक ऐल्बम सॉन्ग ‘फिलहाल’ ने जबरदस्त धूम मचाई। गाना चार्टबस्टर रहा और लोगों को सबसे अधिका भा गई नुपूर सैनन के साथ अक्षय की केमिस्ट्री । यह गाना इतना हिट हुआ कि अब ‘फिलहाल’ पार्टी 2 की तैयारी हो गई है। इस गाने की सफलता की वजह है अक्षय और नुपूर की ऐसी प्रेम कहानी, जो अधूरी रह गई। इस गाने में एक अधूरी प्रेम-कहानी के दर्द को बड़ी ही खूबसूरती से बयां किया गया है। हालांकि, कभी खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जानेवाले अक्षय कुमार की रियल लाइफ से भी ऐसे कई किस्से जुड़े रहे हैं। एक ऐसी ही कहानी के चर्चे रवीना टंडन और अक्षय कुमार को लेकर भी खूब थे।

रवीना बन चुकी थीं हर दिल की क्वीन
90 के दशक में रवीना टंडन को लेकर दीवानगी केवल दर्शकों में ही नहीं बल्कि ऐक्टर्स में भी कम नहीं थी। येलो साड़ी में उनका सेंसुअस डांस टिप टिप बरसा पानी का खुमार ही कुछ ऐसा था कि रवीना हर दिल की क्वीन बन चुकी थीं। जहां पूरी दुनिया रवीना कि दीवानी थीं वहीं उनके दिल के किंग बन चुके थे खिलाड़ी कुमार। 1994 में ‘मोहरा’ रिलीज़ होने के साथ ही अक्षय और रवीना की लव स्टोरी भी आगे बढ़ी।

जहां भी जाते साथ नजर आते
दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी उतनी ही रंग ला रही थी। दोनों जहां भी जाते हर जगह कमाल दिखते। अब दोनों अक्सर साथ ही दिखते और आलम ये था कि देखने वालों को भी लगने लगा कि दोनों कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स तो यहां तक बताते हैं की शायद अक्षय की ख्वाहिश एक घरेलू हाउस वाइफ की थी इसलिए उन्होंने फिल्में साइन करनी भी बंद कर दी।

चुपके से सगाई की भी खबरें
रिपोर्ट्स बताते हैं कि रवीना ने खुद ये बात किसी बातचीत में कही कि अक्षय ने उनसे कहा है कि जिस दिन वो आखिरी शूटिंग करेंगी उस दिन वो उनसे शादी कर लेंगे। खबरें ऐसी भी आईं कि अक्षय और रवीना ने चुपके चुपके किसी मंदिर में सगाई भी कर ली। कहते हैं अक्षय को डर था कि पब्लिकली ऐसा करने पर उनके करियर की खतरा हो सकता है। अब बात ये है कि लाइफ में इतना बड़ा टर्न कब और कैसे आया कि रवीना उनसे जुदा हो गईं। इसके पीछे भी एक रोमांचक कहानी है।

रेखा और अक्षय की नजदीकियों की चर्चा
साल 1996 में तब अक्षय, रवीना और रेखा की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज़ हुई और इस फिल्म के दौरान रेखा और अक्षय की नजदीकियां अब सुर्खियां बनने लगी। रवीना पहले से ही परेशान चल रही थीं और कहते हैं इन अफवाहों से वह परेशान हो चुकी थीं।

रवीना के बाद आईं शिल्पा
ब्रेकअप के बाद रवीना ने कई इंटरव्यू में भी बताया कि उनसे ब्रेकअप के बाद अक्षय उसी शिल्पा शेट्टी और फिर ट्विंकल खन्ना को डेट कर रहे थे। शिल्पा उन्हें अपनी डेटिंग के किस्से भी सुनाया करती थीं।

लेडीज़ मैन रहे हैं अक्षय
हालांकि, अक्षय इस बात को खुलकर कुबूल करते हैं कि जितनी ऐक्ट्रेसेस के साथ उनके नाम जुड़े हैं उतने किसी और के नहीं। एक टीवी इंटरव्यू में अक्षय ने कहा भी था कि रवीना के साथ उनका इंटरव्यू काफी लंबा चला था। अक्षय ने खुद स्वीकारा है कि वो हमेशा से लेडीज मैन रहे हैं और इसमें कोई दिक्कत भी नहीं।

अब घर पहुंचने की रहती है जल्दी

हालांकि सच ये भी है कि जब से उनकी शादी हुई है वो सिर्फ अपनी पत्नी के हैं और अब उन्हें शूटिंग खत्म कर सीधे घर पहुंचने की जल्दी होती है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *