कुछ दिनों पहले कटरीना और विकी एक दोस्त की पार्टी में साथ में देखे गए थे। और अब कटरीना विकी के भाई सनी कौशल के आने वाले एक शो की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं। विकी के भाई सनी जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिसकी हाल ही में एक स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में सभी की नजरें कटरीना पर ही टिकी हुई थीं। डायरेक्टर कबीर खान भी वहां पहुंचे थे।
कटरीना ने डेनिम आउटफिट पहना था। खुले-लहराते बाल और हल्के मेकअप के साथ चेहरे पर स्माइल लिए कटरीना लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही थीं।
ऐसे मिली विकी-कटरीना के अफेयर को हवा
विकी और कटरीना के अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए जब पिछले साल दोनों दिवाली की पार्टी में एक साथ नजर आए। इसके बाद दोनों कई और इवेंट्स व पार्टियों में एक साथ नजर आए। अब बस इसी बात का इंतजार है कि दिनों कब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल करते हैं।
विकी और कटरीना की आने वाली फिल्में
फिल्मों की बात करें, तो कटरीना जल्द ही अक्षय कुमार के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे। फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी और इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, निकितन धीर, नीना गुप्ता और गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। वहीं विकी कौशल आने वाले दिनों में ‘भूत-पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप’, ‘सरदार ऊधम सिंह’ और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में दिखाई देंगे।
Source: Entertainment