और पूछ लिया कौन सा सीरियल, सास भी कभी बहू थी?
फिर पीएम ने छात्रों से पूछा कि आपमे से कितने हैं जो पानी दवाई की तरह पीते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग होंगे जो पानी जूस की तरह पीते होंगे। पानी का भी आनंद लेते हैं। कुछ लोग होते होंगे दवाई की तरह गटागट पी जाते होंगे। आपमें से कितने हैं जो पानी का मजा लेते हैं। उन्होंने कहा कि पानी को टेस्ट के साथ पीना चाहिए। पानी का टेस्ट होता है। वह शरीर को बहुत फायदा करता है। आप उसे इंजॉय करिए। दवाई की तरह गटागट पानी मत पीजिए। आप कहेंगे क्या फायदा, मां तो कह रही है कि पढ़ाई करो। मैं 5 मिनट तक पानी पी रहा हूं। तो झगड़ा हो जाएगा न। कभी-कभी तो मां दूध लेकर आती है और कोई काम है या टीवी सीरियल चल रहा है तो मां कहती है कि जल जल्दी दूध पी ले और आप भी दूध दवाई की तरह पी लेते हैं। क्योंकि मां को सीरियल देखने बैठना है। फिर पीएम ने जो आगे की लाइन बोली उसपर ठहाके लगने लगे। दरअसल, पीएम ने कहा कि कौन सी, सास भी कभी बहू थी।’
पढ़ें,
पीएम ने बताया पानी पीने का मंत्र
दरअसल, हुआ यूं कि पीएम बच्चों को मेहनत करने की सीख देते हुए उनसे पानी पीने का तरीका पूछ लिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटी चीज है, उसका शास्त्र कोई समझएगा और मैं उसके चक्कर में नहीं पड़ना चाहता हूं।’
Source: National