भोपाल, 24 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने के लिए चलाये गये अभियान के तहत पिछले छह महीने में प्रदेश के करीब 5,900 लोगों पर कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पी सी शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 615 भू-माफिया, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 149 वसूली माफिया, 4,227 ड्रग माफिया एवं 65 सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं से जुडे माफियाओं पर कार्रवाई की गई है। इनमें से कई को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा, हमारी सरकार ने ट्रान्सपोर्ट माफियाओं के 1053 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की है। शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को भाजपा के 15 साल के शासन के बाद विरासत में गुंडा एवं माफिया राज मिला था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने संकल्प लिया है कि प्रदेश के कोने-कोने से चुन-चुन कर माफिया का सफाया कर कानून का राज स्थापित किया जाएगा। इसके तहत हमने पिछले साल 19 जुलाई से सभी तरह के माफिया को खत्म करने के लिए प्रदेश व्यापी अभियान छेड़ा हुआ है। शर्मा ने कहा कि प्राथमिक रूप से 11 प्रकार के माफिया को चिन्हित किया गया है, जिनमें ड्रग माफिया, भू-माफिया, वसूली /फिरौती माफिया, शराब माफिया, मिलावट माफिया, चिटफण्ड माफिया, अवैध कॉलोनी माफिया, ब्लैकमेल माफिया, माइनिंग माफिया, ट्रान्सपोर्ट माफिया और सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं से जुड़ा माफिया शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वहीं, ड्रग माफिया अभियान के तहत कुल 4,227 अवैध ड्रग माफिया को पकड़ा गया जिनके पास से 12.11 किलो स्मैक, 172 किलो अफीम, 10189 किलो गांजा, 6.154 किलो चरस, 39799 किलो डोडा चूरे सहित अन्य ड्रग्स जब्त की गयीं। उन्होंने कहा कि दूध एवं दूध उत्पादों एवं अन्य खाद्य पदार्थों/ पान मासाला सहित 11,536 नमूने जाँच के लिये गये, जिसमें अवमानक/ मिथ्याछाप/ अपद्रव्य के 1467 प्रकरण पाये गये, जिसमें 108 में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 41 खाद्य कारोबारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया गया। शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में माफिया मुक्ति अभियान के तहत अब तक संगठित होकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले 694 माफियाओं को पकड़ा गया है, जिनसे 9 करोड़ रुपये से अधिक की मदिरा जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, समूचे प्रदेश में माइनिंग माफियाओं के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है। अवैध उत्खनन के 1,330 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि अवैध परिवहन के 8294 और अवैध भण्डारण के 531 मामले दर्ज किये गये हैं। साथ ही गौण खनिज के मामले में भी 1,833 कार्रवाइयां की गई हैं, जिससे मध्यप्रदेश को 30.76 करोड रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए। शर्मा ने बताया कि इन्दौर शहर में वर्षों से एक मीडिया संस्थान की आड़ में अवैध डांस बार और ब्लैकमेलिंग का कारोबार चलाया जा रहा था। हमने न सिर्फ ब्लैकमेलिंग करने वालों पर शिकंजा कसा, अपितु 67 महिलाओं को इस माफिया के चंगुल से मुक्त भी कराया।
Source: Madhyapradesh