‘केदारनाथ’ के गाने की लाइन्स
सुशांत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में प्लेन वाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके एक फैन पेज में इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ना मारेगी दीवानगी मेरी, ना मारेगी आवारगी मेरी, की मारेगी ज्यादा मुझे मौत से…., नाराजगी तेरी’। यह गाना 2018 में आई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ का है। इस फिल्म से सारा अली खान ने अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था।
रिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा
सुशांत सिंह राजपूत ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल आए दिन दोनों के साथ स्पॉट होते हैं।
आखिरी बार ‘छिछोरे’ में आए थे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें सुशांत सिंह आखिरी बार फिल्म ‘छिछोरे’ में नजर आए थे। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीस, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष कुमार शुक्ला और तुषार पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
Source: Entertainment