बॉलिवुड सिलेब्स के सोशल मीडिया चैलेंज आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस समय सेलिब्रिटीज का एक नया सोशल मीडिया चैंलेज वायरल हो रहा है। इस नए चैलेंज को आयुष्मान खुराना, जैकी भगनानी, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर सहित कई स्टार्स ले रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले इस सिलेब्स ने बॉटल कप चैलेंज और मैनेक्वीन चैलेंज लिया था। उन दिनों यह चैलेंज सुर्खियों में छाया रहा था।
कोलाज बना रहे स्टार्स
इस नए चैलेंज को लेने के बाद स्टार्स इसको सोशल मीडिया शेयर कर रहे हैं। इस चैलेंज में सिलेब्स अपनी तस्वीरों का अलग-अलग ऐप के नाम कोलाज बना रहे हैं। चैलेंज में ऐक्टर्स के कोलाज को देखना काफी दिलचस्प है। सभी ने अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरों को कोलाज में लिया है।
वायरल हो रहा चैलेंज
सोशल मीडिया के इस वायरल नए चैलेंज के तहत आयुष्मान खुराना और जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए चैलेंज के कोलाज को शेयर किया है। वहीं, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में कोलाज को लगाया है।
Source: Entertainment