"संदिग्ध" बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर विजयवर्गीय के बयान पर बाला बच्चन ने कहा, "जल्द खुलासा होगा"

इंदौर, 24 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के भवन निर्माण मजदूरों के रूप में काम करने को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बहुचर्चित बयान पर राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार इस संदर्भ में वस्तुस्थिति का जल्द खुलासा करेगी। विजयवर्गीय के “संदेह” के हवाले से संवाददाताओं ने बच्चन से यहां पूछा कि क्या उन्हें सूबे में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास के बारे में कोई जानकारी है? इस सवाल पर गृहमंत्री ने कहा, “हमें राज्य की हर हलचल की जानकारी है और हम बहुत जल्द खुलासा कर देंगे। हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे।” बच्चन ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा, “हमारी सूबे के चप्पे-चप्पे पर नजर है। प्रदेशवासियों की हिफाजत हमारा कर्तव्य है।” इस बीच, सूबे में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा, “विजयवर्गीय सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये मनगढ़ंत कहानियां सुना रहे हैं। अगर उनकी कहानियां सच्ची हैं, तो उन्हें अवैध प्रवासियों को काम पर रखने वाले भवन निर्माण ठेकेदार के नाम का खुलासा करना चाहिये और इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिये।” विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी भाजपा महासचिव हैं। उन्होंने अपने गृहनगर इंदौर में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि शहर में उनके घर में नये कमरे के निर्माण कार्य के दौरान उन्हें छह-सात मजदूरों के खान-पान का तरीका थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि वे भोजन में केवल पोहा (नाश्ते के रूप में खाया जाने वाला स्थानीय व्यंजन) खा रहे थे। उन्होंने कहा था कि इन मजदूरों और भवन निर्माण ठेकेदार के सुपरवाइजर से बातचीत के बाद उन्हें संदेह हुआ कि ये श्रमिक बांग्लादेश के रहने वाले हैं। हालांकि, कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं ने जब भाजपा महासचिव से इन संदिग्ध लोगों के बारे में सवाल किये, तो उन्होंने कहा था, “मुझे शंका थी कि ये मजदूर बांग्लादेश के रहने वाले हैं। मुझे संदेह होने के दूसरे ही दिन उन्होंने मेरे घर काम करना बंद कर दिया था।” विजयवर्गीय ने कहा था, “मैंने पुलिस के सामने इस मामले में फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं करायी है। मैंने तो केवल लोगों को सचेत करने के लिये उन मजदूरों का जिक्र किया था।” उन्होंने यह दावा भी किया था कि बांग्लादेश का एक आतंकवादी पिछले डेढ़ साल से उनकी “रेकी” (नजर रख रहा था) कर रहा था।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *