रायपुर। जेसीआई फेमिना सिटी अपना शानदार साप्ताहिक कार्यक्रम सप्तरागिनी बड़े ही उत्साह के साथ मना रही है। अपने हर कार्यक्रम के माध्यम से इस समूह ने समाज को एक संदेश देने का प्रयत्न किया है। अपने शानदार तीन कार्यक्रमों के बाद चौथे कार्यक्रम के लिए जेसीआई फेमिना सिटी ने एक चिंतनीय विषय को चुना है जो कि पर्यावरण असंतुलन है। पर्यावरण असंतुलन एक गभीर विषय है जिससे जीव-जन्तु, प्राणी सभी प्रभावित हैं और इसका मुख्य
कारण है हरियाली का अभाव और नगरीकरण का प्रभाव। आज आवश्यकता है समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की। इसी विषय को चुनते हुए गो ग्रीन की तर्ज पर जेसीआई फेमिना सिटी ने खरोरा ग्राम में स्थित भरत देवाँगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को हरियाली के प्रति आकर्षित करने हेतु ग्रीन इण्डिया नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जेसीआई की सभी महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहने। साथ ही टीम ने
100 पौधों का वितरण कर हरे रंग के गुब्बारे आकाश में उड़ाए। इस शानदार कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का प्रदर्शन भी किया ।अध्यक्ष स्मिता जैन ने बताया कि ”बढ़ते औद्योगिकीरण के दौर में हम अपने सच्चे मित्र पेड़ों को भूलते जा रहे हैं। आज जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाए। बस यही संदेश देने हेतु हमने सप्तरागिनी का एक दिन हरियाली को दिया है।”
कार्यक्रम की अध्यक्ष स्मिता जैन ने की साथ ही विद्यालय परिवार के प्राचार्य रजनी मिंज, हरीश देवाँगन, व्याख्याता पी. देवाँगन, कीर्ति वासवानी,ममता अग्रवाल, निधी पाण्डे, कीर्ति देवांगन, ज्योत्सना अग्रवाल,मेरी फ्रांसीस, अनीता साकरे, रश्मि जैन, अंजली अग्रवाल, सीमा कटंकार, बॉबी जैन , लखविंदर कौर, प्रीति देवांगन, आर. के वर्मा, शाहिना परवीन, गीतांजली पान सहित विद्यालय के समस्त सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।