उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना इलाके में बेटी की शादी का कार्ड बांटने गए शख्स की सड़क हादसे में हो गई। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। शख्स की मौत के बाद गांव के लोगों ने यह संकल्प लिया है कि अब गांव में किसी की भी शादी का कार्ड नहीं बांटा जाएगा। इसकी जगह पर सोशल मीडिया और फोन के जरिए लोगों को शादी की सूचना दी जाएगी।
गौरतलब है कि थाना रामपुर मनिहारान के गांव भांकला के रहने वाले 48 साल के नेत्रपाल की बेटी की शादी आगामी 30 जनवरी को होनी है। नेत्रपाल बेटी की शादी के कार्ड खुद ही बांट रहा था। बीते 22 जनवरी को वह मुजफरनगर क्षेत्र में कार्ड बांटने गया था। वहां उसकी बाइक को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे नेत्रपाल की मौत हो गई। नेत्रपाल की मौत से न केवल उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव मे शोक का माहौल बन गया।
गांव में नहीं बांटा जाएगा
नेत्रपाल की रस्म पगड़ी में सभी समाज के लोगों ने यह निर्णय लिया कि भविष्य में गांव में कोई भी शादी होने पर उसका कार्ड नहीं बांटा जाएगा। इसके बदले फोन कॉल, वॉट्स ऐप और मेसेज के माध्यम से शादी की तिथि की सूचना दी जाएगी। ग्रामीणों के मुताबिक, इससे न केवल दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी बल्कि परिवार को शादी की तैयारी का पर्याप्त अवसर भी मिलेगा।
Source: International