गाजियाबाद, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के हिंडन पार क्षेत्र में दो नये थाने 28 जनवरी से काम करना शुरू कर देंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल इन दोनों थानों की स्थापना को मंजूरी दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पीटीआई भाषा को बताया कि टीला मोड़ और कौशाम्बी में दो नये थाने साहिबाबाद और इंदिरापुरम थाना क्षेत्रों से अलग कर बनाये जायेंगे। नैथानी के अनुसार पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष मिश्रा को इन थानों की स्थापना के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये थाने मंगलवार से काम करना शुरू कर देंगे। ये थाने लोगों की सुविधा और अपराध पर काबू पाने के लिए बनाये गये हैं।
Source: International