देशविरोधी बयान पर शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ और असम में केस दर्ज

अलीगढ़/गुवाहाटी
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ देश विरोधी बयान देने के आरोप में असम और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में केस दर्ज किया गया है। इमाम सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में असम को भारत से काटने की बात कहता दिखाई दे रहा है। इसे लेकर शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और केंद्रीय मंत्री ने उस पर हमला बोला था।

अलीगढ़ के एसएसपी ने शनिवार को बताया कि शरजील ने 16 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में आयोजित प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हुए देशविरोधी बातें कही थीं। भाषण के विडियो के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शरजील को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया है। अलीगढ़ के अलावा ने भी शरजील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

असम सरकार ने दर्ज कराया केस
असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि वह शरजील के देश में अशांति पैदा करने वाले बयान से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वह (शरजील) लोगों को उकसाते हुए असम को देश से काटने की अपनी रणनीति पर बात कर रहा है। हमने इसे संज्ञान में लिया है और कानूनन उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में जेएनयू के छात्र और प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाला शरजील देशविरोधी बयान देते हुए दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः

पूर्वोत्तर को भारत से काटने की बात
विडियो में शरजील पूर्वोत्तर और असम को भारत के नक्शे से मिटाने की बात कर रहा है। इस विडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीन बाग के प्रदर्शन की नीयत पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर भारत के टुकड़े करने की साजिश चल रही है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विडियो ट्वीट करते हुए शरजील पर हमला बोला और कहा कि इन ‘गद्दारों’ की बात सुनकर कैसे मान लूं की इनका खून शामिल है, यहां की मिट्टी में?

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *