सहारनपुर, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत एक नशीला पदार्थ खिलाकर एक किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म करने की शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक वी एस मिश्र ने बताया कि थाना देवबंद में एक गांव की 16 साल की किशोरी ने तहरीर देकर कहा है कि देवबंद स्थित एक स्कूल में पढ़ती है और वहां से आते जाते एक युवक ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी वीडियो भी बना ली । होश आनेपर युवक ने किशोरी को वह वीडियो दिखाकर धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बतायी तो वह उसके भाई बहन की हत्या कर देगा और इसे वायरल कर देगा । तहरीर में कहा गया है कि तीन महीने पहले हुई इस घटना के बाद जब उस युवक ने फिर से अपने एक साथी के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दोबारा उसके साथ सम्बध बनाने का दबाव बनाया तो किशोरी ने यह बात परिजनों को बता दी । शुक्रवार शाम किशोरी के परिजनो ने थाने पहुंचकर यह तहरीर दी और तहरीर के आधार पर किशोरी का मेडिकल कराकर सैदपुर निवासी तरूण ओर दगुचाडा निवासी युवराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
Source: International