कुछ साल पहले तक रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ने यह जगह बना रखी थी। रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में लंबा अरसा हो गया और अब खबरें हैं कि वह आलिया भट्ट से शादी करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ, रणवीर जिनकी लड़कियां दीवानी थीं, उन्होंने भी दीपिका पादुकोण से शादी कर ली। ऐसे में अब गर्ल्स वाला फैन बेस कार्तिक तिवारी उर्फ कार्तिक आर्यन पर शिफ्ट हो गया है। लड़कियां उनकी किस कदर दीवानी हैं, यह उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी समझा जा सकता है। उनके एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं। आखिर क्या वजह है कि कार्तिक की पॉप्युलैरिटी अचानक से इतनी ज्यादा बढ़ गई, इस स्पेशल स्टोरी में हम बता रहे हैं…
क्यूट लुक
कार्तिक की पॉप्युलैरिटी की सबसे बड़ी वजह उनका क्यूट लुक है। फैंस खासकर लड़कियां उनकी पर्सनैलिटी, उनके गाल पर पड़ते डिंपल्स को बेहद पसंद करती हैं। फिल्मों में भी वह बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं और स्क्रीन पर उन्हें देखते ही वे हूटिंग शुरू कर देती हैं। ऐसे कई विडियोज सामने आ चुके हैं जिनमें लड़कियां कार्तिक की क्यूटनेस की बात करती नजर आती हैं।
छोटे शहर का लड़का
बॉलिवुड में लंबे वक्त से नेपोटिजम की बहस छिड़ी हुई है। आम धारणा भी यही है कि फिल्म इंडस्ट्री में वही लोग आगे जा पाते हैं जिनका फिल्मी बैकग्राउंड या सॉर्स होता है। कार्तिक आर्यन इस मामले में अलग हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक स्माल टाउन बॉय हैं और यह भी एक बड़ी वजह है कि लोग उनसे आसानी से कनेक्ट कर पाते हैं। इसकी झलक उनकी ‘लुका छिपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में भी देखने को मिलती है।
फैंस के साथ फ्रेंडली और डाउन टू अर्थ
अमूमन न्यूकमर ऐक्टर्स को जब सक्सेस मिल जाती है तो उनके भाव (पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ) बढ़ जाते हैं। कई ऐसे स्टार्स हैं जो अक्सर फैंस के साथ बदसलूकी करते नजर आ जाते हैं। फैंस अगर उनके साथ एक फोटो क्लिक कराना चाहें तो यह बात भी उन्हें पसंद नहीं आती है लेकिन कार्तिक के साथ बिल्कुल उल्टा है। उन्हें फैंस फ्रेंडली स्टार माना जाता है। वह उनके साथ बेहद आत्मीयता से मिलते हैं, फोटोज क्लिक कराते हैं, कई बार उनके साथ डांस भी करते हैं जिसके विडियोज इंटरनेट पर काफी पसंद किए जाते हैं। कार्तिक कितने डाउन टू अर्थ हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले बच्चों का एक इवेंट ऑर्गनाइज हुआ था जिसमें एक बच्चा अचानक गायब हो गया। उसके पैरंट्स परेशान हो गए और उसे ढूंढने लगे। वह बच्चा उस अवॉर्ड फंक्शन में बैकस्टेज जा पहुंचा था जहां कार्तिक मौजूद थे। जब उन्होंने बच्चे को परेशान देखा तो तुरंत उन्होंने स्टेज पर बच्चों के पैरंट्स को आवाज लगाई। जब वे बैकस्टेज पहुंचे तो ऐक्टर ने उनसे पूरी पूछताछ की कि वे ही उसके असल परिवारवाले हैं या नहीं। जब उन्हें यकीन हो गया तो उन्होंने बच्चे को उनके पैरंट्स को सौंप दिया।
को-स्टार्स के लिए प्रॉटेक्टिव
यह कहना गलत नहीं होगा कि भले ही कार्तिक स्टार हो गए हों लेकिन वह अब भी लोगों के लिए काफी प्रॉटेक्टिव हैं। खासतौर पर वह अपने को-स्टार्स का काफी ध्यान रखते हैं। कुछ दिनों पहले जब वह सलमान खान के टीवी रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ में पहुंचे थे तो को-स्टार सारा अली खान के गाउन को पकड़कर पीछे-पीछे चल रहे थे। यही नहीं, इस दौरान वह घर की कंटेस्टेंट शहनाज के भी गाउन को पकड़े हुए दिखे थे। इसके अलावा उनका जब भी को-स्टार्स के साथ पब्लिक अपियरेंस होता है और फैंस की भीड़ ऐक्ट्रेसेस को घेर लेती है तो कार्तिक उन्हें बचाते हुए नजर आते हैं। इस तरह वह अपनी फीमेल स्टार्स का खास ख्याल रखते हैं। ऐसे में भला कौन सी लड़की उनकी फैन नहीं हो जाएगी?
जब सारा ने जताई कार्तिक को डेट करने की इच्छा, हर लड़की का बन गए ‘पहला प्यार’
कार्तिक आर्यन फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में बोले गए अपने मोनोलॉग से चर्चा में आए थे। इसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी। फिल्म ने 100 करोड़ के ऊपर की कमाई की और वह डायरेक्टर्स की पसंद बनने लगे। यहीं से उनके ऐक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप की खबरें आने लगीं। कार्तिक तब और सुर्खियों में आ गए जब करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने यह कह दिया कि वह कार्तिक को डेट करना चाहेंगी। इसके बाद दोनों कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में भी आ गए लेकिन बाद में खबरें आने लगीं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। ऐक्टर का नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से भी जुड़ा लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। हाल ही में ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू करने जा रहीं ऐक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह सोकर उठें और उन्हें अपने बेड पर कार्तिक दिखाई दें तो वह क्या करेंगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘कुछ नहीं करूंगी, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।’ इस तरह यह समझा जा सकता है कि कितनी तगड़ी है और वह कैसे लड़कियों के नए ‘पोस्टर बॉय’ बन गए हैं।
सच्चा वाला प्यार चाहिए
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा कि वह सिंगल हैं। फीमेल ऐक्टर्स उन्हें अटेंशन देती हैं तो वह ब्लश करते हैं। वह कहते हैं कि वह सच्चा वाला प्यार ढूंढना चाहते हैं और शादी में विश्वास रखते हैं। कार्तिक कहते हैं कि वह ऐसे शख्स हैं जो प्यार में पड़ना चाहते हैं और फिर उसी से शादी भी करना चाहते हैं। ऐसे में वे लड़कियां जो ‘वन वुमन मैन’ की इच्छा रखती हैं, उनके लिए सच्चे प्यार का कार्तिक सटीक उदाहरण हैं।
घरवालों का लाडला
कार्तिक जितना अपनी फिल्मों पर ध्यान देते हैं, उतना ही घरवालों से भी लगाव रखते हैं। वह इस बात को जानते हैं कि आज वह भले ही बड़े स्टार हो गए हों लेकिन जब उनके कोई कॉन्टैक्ट्स नहीं थे, वह इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, तब पैरंट्स ने ही उन्हें पूरी तरह से सपॉर्ट किया था। उन्होंने अपना पहला 2500 रुपये का चेक भी मां के हाथों में रखा था। यही नहीं, जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह समय निकालकर पैरंट्स मंदिर जाते हैं, उन्हें डिनर पर ले जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही कार्तिक ने अपनी मां को एक स्टाइलिश कार गिफ्ट की थी। अब कौन सी लड़की होगी जो कार्तिक को क्यूट नहीं कहेगी। आखिरकार, लड़कियां भी तो अपने लिए ऐसे ही लड़के की ख्वाहिश रखती हैं।
Source: Entertainment