सलमान ने हाल ही में अपने इस सीक्रेट पर से पर्दा उठाया। सलमान भले ही फिलहाल सिंगल होने का दावा करते हों, लेकिन अभी भी उनके मन में एक ऐक्ट्रेस के लिए स्पेशल जगह है। यह ऐक्ट्रेस सलमान के लिए इतनी ज्यादा स्पेशल है कि वो रोजाना उनकी तस्वीरों को जूम कर-करके देखते हैं।
क्यों हैरान रह गए ना? सलमान ने खुद इसका खुलासा किया हाल ही में हुए मुंबई पुलिस के वार्षिक शो ‘उमंग’ के दौरान। शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें कपिल शर्मा सलमान और कटरीना कैफ को स्टेज पर बुलाते हैं। वह सलमान से पूछते हैं कि सोशल मीडिया पर ढेरो फैन्स और लड़कियां उन्हें मैसेज करती हैं। क्या उन्होंने कभी किसी लड़की के प्रोफाइल में जाकर उसकी तस्वीर खोलकर उसे जूम करके देखा है? इस पर सलमान कटरीना की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘मैंने वो कभी नहीं किया लेकिन मैं इनकी हर तस्वीर को जरूर जूम करके देखता हूं।’
यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं और कटरीना ब्लश करने लगती हैं। ‘उमंग’ का ये एपिसोड 26 जनवरी को रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा।
सलमान और कटरीना की लव स्टोरी
कटरीना और सलमान कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ में साथ काम किया। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी सलमान और कटरीना काफी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के करीब हैं। सलमान कटरीना को अपनी फैमिली का हिस्सा मानते हैं और वह अकसर उनके फैमिली फंक्शन्स में भी नजर आती हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान और कटरीना
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो सलमान जहां प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में नजर आएंगे, तो वहीं कटरीना अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगी।
Source: Entertainment