भोपाल, 25 जनवरी (भाषा) भोपाल के केन्द्रीय जेल परिसर के बाहर शनिवार की दोपहर दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी। गांधी नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक तरुण भाटी ने बताया कि जेल परिसर के बाहर दोपहर दो बदमाशों सलमान (28) और वसीम (30) ने पुरानी रंजिश को लेकर राजा खान (25) की छुरा मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि राजा जेल में बंद अपने किसी परिजन से मिलने वहां आया था। तभी जेल परिसर के बाहर सड़क पर दोनों बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
Source: Madhyapradesh