71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई रास्ते बंद रहेंगे। मेट्रो और सड़क परिवहन प्रभावित रहेगा। तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे से 12.00 बजे तक अस्थाई रूप से आवाजाही रुकी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी के मुताबिक, राजपथ पर रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर परेड खत्म होने तक किसी भी तरह के ट्रैफिक को अनुमति नहीं दी जाएगी। इंडिया गेट के आसपास सी-हेक्सागन परेड होने तक बंद रहेगी। इसके अलावा- तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष रोड पर परेड के होने तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन में एंट्री-एग्जिट 12 बजे तक नहीं
गणतंत्र दिवस को लेकर डीएमआरसी ने भी अडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर रविवार को दोपहर 12 बजे तक एंट्री-एग्जिट बंद रहेंगे। पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक एंट्री-एग्जिट नहीं होंगे। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर ट्रेनें रुकेंगी और लोग येलो और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज कर सकेंगे, लेकिन स्टेशन के अंदर-बाहर कोई नहीं आ-जा सकेगा।
बाकी के तीन स्टेशनों पर दोपहर 12 बजे तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी। वॉयलेट लाइन के आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला के कुछ गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। परेड देखने जाने वालों की सुविधा के लिए मेट्रो फेज-3 के सभी कॉरिडोर्स पर मेट्रो सुबह 6 बजे ही चलने लगेगी।
गाजियाबाद में क्या इंतजाम
सुरक्षा के तहत परेड के दौरान हापुड़ रोड पर हरसांव पुलिस लाइन के सामने से भारी वाहनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा। बस अड्डे से पुलिस लाइन की ओर जाने वाले वाहन को हापुड़ चुंगी से मोड़कर डायमंड फ्लाईओवर के रास्ते से एनएच-9 की ओर निकाला जाएगा। जबकि इंदरगढ़ी की ओर से आने वाले वाहन आईएमएस के सामने से डायमंड ओवरब्रिज के रास्ते से हापुड़ चुंगी की ओर भेजे जाएंगे। यह डायवर्जन परेड के समाप्त होने तक करीब 11 बजे तक रहेगा।
गणतंत्र दिवस परेड के चलते रविवार को गाजियाबाद से नई दिल्ली जाने-आने वाला रूट डेढ़ घंटे तक बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक तिलक ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद रखा जाएगा। 2 ईएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया है और करीब 8 ट्रेनों को वाया पुरानी दिल्ली होते हुए नई दिल्ली भेजा जाएगा।
रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में भी फेरबदल किया है। नई दिल्ली की ओर जाने वाली 64423, 64430 ईएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही दिल्ली-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को केवल दिल्ली तक चलाया जाएगा। 64428 ईएमयू ट्रेन को पुरानी दिल्ली व 64901 कोशीकला गाजियाबाद ईएमयू को वाया निजामुद्दीन साहिबाबाद होकर चलेगी। सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, रांची राजधानी ट्रेन वाया पुरानी दिल्ली के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। मगध एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी व सियालदह दुरंतो व केवी को गाजियाबाद में रोका जाएगा।
नोएडा से दिल्ली जाना मुश्किल होगा
गणतंत्र दिवस की वजह से आज दिल्ली जाना मुश्किल हो सकता है। बॉर्डर पर शनिवार रात 11 बजे से खड़े भारी वाहनों को दोपहर बाद एंट्री मिलेगी। कालिंदी कुंज मार्ग बंद होने की वजह से सुबह के वक्त डीएनडी पर दबाव ज्यादा होगा। हल्के वाहनों की कड़ी जांच के बाद एंट्री होने से भी स्थिति जाम वाली हो सकती है। चिल्ला बॉर्डर पर भी ऐसे ही हालात हो सकते हैं।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि डीएनडी और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। शाहीन बाग (दिल्ली) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में चल रहे धरने की वजह से 42 दिनों से यह रास्ता बंद है।
Source: International