कब और कहां देखें भारत vs न्यू जीलैंड टी-20 मैच

भारत ने शुक्रवार को न्यू जीलैंड को हराकर पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। सीरीज का दूसरा मैच आज (26 जनवरी 2020) को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम का न्यू जीलैंड के खिलाफ रेकॉर्ड बहुत बेहतर नहीं रहा है और टीम की कोशिश इस सीरीज के जरिए उसे सुधारने की होगी। केएल राहुल की विकेटकीपर के रूप में नई भूमिका टीम ने प्रबंधन के लिए विकल्प बढ़ा दिए हैं।

कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनैशनल वनडे मैच?
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनैशनल मैच रविवार, 26 जनवरी को खेला जाएगा।

भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का दूसरा T20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा।

भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे।

संभावित प्लेइंग XI
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी

न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *