साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर को मैच फीस का 15 फीसदी और साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई है।
इंग्लैंड के उपकप्तान स्टोक्स मैच के प्रसारण के दौरान एक सपॉर्टर को गाली देते हुए कैद हो गए गए थे। स्टोक्स जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तब एक दर्शक ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। स्टोक्स ने कहा था, ‘यही बात मुझे मैदान के बाहर आकर कहो… ‘ इसके बाद उन्होंने दर्शक को गाली दी थी।
स्टोक्स को मैच रेफरी ऐंडी पायक्रॉफ्ट ने लेवल वन के अपराध का दोषी पाया है। स्टोक्स ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और ऐसे में पूरी सुनवाई की जरूरत नहीं है। उन्होंने पहले ही अपने अपराध की माफी मांग ली है।
स्टोक्स के पास इस प्रकरण से पहले कोई डिमेरिट पॉइंट नहीं था। 24 महीने के भीतर चार या इससे अधिक डिमेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ी स्वत: सस्पेंड हो जाता है। इस फाइन के रूप में स्टोक्स को 2250 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 2 लाख 10 हजार रुपये भरने होंगे।
Source: Sports