श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन खरीदने का काम शुरू हो गया है। सर्किल रेट से दोगुना रेट पर जमीन क्रय की जा रही है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने आगे बताया कि सीएम से जमीन स्थल के चयन को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार को ही माझा बरेहटा में आपसी सहमति से जमीन के क्रय करने के लिए डीएम ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
259 प्लॉटों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें करीब 180 प्लॉट महर्षि रामायण विद्या पीठ ट्रस्ट के हैं। यह ट्रस्ट महर्षि महेश योगी की संस्था का है।
Source: International