राहुल ने कहा कि उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव करना पड़ा क्योंकि पहले मैच की तुलना में यह पिच अलग थी। मैन ऑफ द मैच बने राहुल ने कहा, ‘बेशक हालात अलग थे, लक्ष्य अलग था, कुछ दिन पहले हम जिस पिच पर खेले थे उसकी तुलना में पिच अलग थी। इसलिए मुझे पता था कि मैं उस तरह नहीं खेल सकता जैसा कुछ दिन पहले खेला था।’
उन्होंने कहा, ‘आज मेरी जिम्मेदारी अलग थी। हमने अपने सीनियर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवा दिए इसिलए मुझे टिके रहना था और सुनिश्चित करना था कि मैं मैच को खत्म करूं।’
देखें स्कोरकार्ड-
न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बोलर्स ने ऑकलैंड के मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए कीवी बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी। इस छोटे मैदान पर न्यू जीलैंड 5 विकेट पर 132 रन ही बना पाया। भारतीय टीम ने 15 गेंद बाकी रहते राहुल की हाफ सेंचुरी और श्रेयस अय्यर के साथ उनकी साझेदारी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय पारी को संभाला और जीत के करीब ले गए। जीत के बाद कप्तान कोहली ने भी कहा कि बल्लेबाजों ने संयम के साथ बल्लेबाजी की क्योंकि उनके सामने लक्ष्य काफी छोटा था।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने शॉट चयन और खेल को पढ़ने की क्षमता में सुधार किया है। भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा।
Source: Sports