नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और भारतीय कप्तान के बीच सोशल मीडिया कुछ रोचक बातें हुईं। दरअसल, वॉर्नर ने इंस्टाग्राम के पेज पर अपने बल्ले का कलेक्शन शेयर किया, जिसपर टीम इंडिया के कैप्टन ने भी कॉमेंट किया। वॉर्नर की तस्वीर में 19 बल्ले दिख रहे थे तो विराट ने उनसे पूछा- फिर भी आपको मुझसे एक बल्ला चाहिए? जिसका वॉर्नर ने जवाब भी दिया।
वॉर्नर न जो तस्वीर शेयर की, उसके साथ लिखा- बैट को इकट्ठा करने का समय है… कुछ और की जरूरत भी है। इस पर विराट ने मजे लेते हुए लिखा- और आपको एक और बल्ला मुझसे चाहिए? इसके साथ ही विराट ने इमोजी भी बनाई। जवाब में वॉर्नर ने लिखा- जैसा कि मैंने कहा था कि सिर्फ एक ही चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ न्यू जीलैंड दौरे पर हैं और टी-20 सीरीज खेल रहे हैं, जबकि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में हैं। इन दोनों की टीमों के बीच हाल ही में वनडे सीरीज खेली गई थी, जो भारत की मेजबनी में हुई थी।
उस सीरीज के पहले मुकाबले में वानखेड़े में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने जबरदस्त वापसी की और दोनों मैच जीतते हुए 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।
Source: Sports