जहां लोगों को काजोल का सिंपल अवतार बेहद पसंद आया, वहीं ऐक्ट्रेस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक झलक शेयर की। यह उनके फिल्म के कैरक्टर के फर्स्ट लुक टेस्ट की तस्वीर है। इस मोनोक्रोम पिक्चर में वह कैंडिड मूड में दिख रही हैं।
तनीषा ने किया कॉमेंटऐक्ट्रेस के इस फोटो पर उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने कॉमेंट किया और उनकी तुलना मां तनुजा से कर दी। फैंस इस फोटो की अब काफी प्रशंसा कर रहे हैं और अपने प्यार को जाहिर कर रहे हैं।
काजोल के साथ वर्क एक्सपीरियंस
वहीं, ‘तान्हाजी’ में काजोल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा था, ‘मुझे नहीं मालूम है क्या फीलिंग है क्योंकि मुझे लगा कि हम फिल्म सेट पर नहीं बल्कि घर पर ही थे। हम एक-दूसरे के साथ सबके सामने ऐसा व्यवहार करते थे, जैसा घर पर करते हैं। ऐसे में मैं अंतर नहीं कर पाऊंगा।’
Source: Entertainment