लेहदेश आज 71वां मना रहा है। सीमा और कठिन हालात में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान भी लोकतंत्र के इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाते दिखे। लद्दाख में पर तैनात इन जवानों का एक विडियो सामने आया है, जिसमें हाथ में तिरंगा थामे ये ” भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
जिस क्षेत्र में इन सैनिकों की तैनाती है, वहां इस वक्त तापमान मानइस 20 डिग्री है। ऐसी खून जमा देने वाली ठंड में इनका जोश देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
उधर 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली का राजपथ भी पूरी तरह सज गया है। कुछ देर में ही सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन होगा। इस बार के गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं। हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलिकॉप्टर भी भव्य सैन्य परेड का हिस्सा होंगे।
Source: National