कोहली से सीखा, कैसे करें रनों का पीछा: अय्यर

ऑकलैंड
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज कप्तान से काफी प्रभावित हैं। अय्यर ने कहा कि जिस तरह विराट लक्ष्य का पीछा करते हैं उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। रविवार को ऑकलैंड में न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में सात विकेट से जीत के बाद अय्यर ने कहा कि वह कोहली के ही नक्शेकदम पर चलकर भारत को जीत दिलाना चाहते हैं।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार अपनी जगह पक्की करते जा रहे अय्यर ने 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की महत्त्वपूर्ण बढ़त दिला है। उन्होंने केएल राहुल (57) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली के जल्द आउट होने के बाद इस जोड़ी ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 133 रनों के लक्ष्य को 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

अय्यर ने भारत द्वारा सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि रनों का पीछा करते हुए आपको पता होता है कि किस रफ्तार से रन बनाने हैं। विराट कोहली इस बात का सटीक उदाहरण हैं जब वह बल्लेबाजी करने जाते हैं तो उन्हें पता होता है कि अपनी पारी को किस तरह तैयार करना है। मैंने निजी रूप से उनसे काफी कुछ सीखा है, जिस तरह वह मैच को खत्म करते हैं वह उनकी सबसे अच्छी बात है।’

उन्होंने कहा कि मैंने रोहित शर्मा से काफी कुछ सीखा है। जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाते हैं। इस तरह के खिलाड़ी हम युवाओं के लिए अच्छे उदाहरण पेश करते हैं।

यह पहली बार है जब भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं। अय्यर ने कहा, ‘उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और जब भी मौका मिलता है तो मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि मुझे नाबाद रहना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस सोच से मुझे क्रीज पर गेंदबाज से निपटने में मदद मिलती है और जब समय आता है तो मैं उन पर हावी हो जाता हूं। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आप इसी तरह अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *