के का विरोध करने पर किसान नेता को हिरासत में लिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी पर धावा बोल दिया और कर कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। पांच प्रतिशत जमीन के अधिग्रहण के लिए सोमवार को रोही गांव में जिला प्रशासन ने कैंप लगाया था। बता दें कि यह एशिया का दूसरा बड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है।
उधर,डेप्युटी पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माणाधीन जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के लिए 95 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित कर ली है। उन्होंने बताया कि अधिग्रहण का विरोध कर रहे दयानतपुर के किसान नेता अजय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ रोही गांव पहुंचे और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया।
पुलिस ने प्रताप सिंह और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस किसान नेता को हिरासत में लेकर थाने के लिए जाने लगी उसी समय उनके साथ आए समर्थकों ने अधिग्रहण कैंप में मौजूद अधिकारियों पर पथराव कर दिया।
Source: International