ताजमहल को सहेजने की जिम्मेदारी सबकी : बोलसोनारो

आगरा, 27 जनवरी (भाषा) दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर मोहब्बत की निशानी ताजमहल को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो सोमवार को काफी देर तक निहारते रहे। उन्होंने डायना बैंच पर बैठकर फोटो भी खिंचाए और आगंतुक पुस्तिका लिखा कि ताजमहल एक नायाब धरोहर है। बोलसोनारो ने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए एक खूबसूरत तोहफा है और इसको सहेजने की जिम्मेदारी सभी की है। भारत के दौरे पर आये ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो सोमवार को आगरा पहुंचे। विशेष विमान से आगरा खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे बोलसोनारो का स्वागत उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया। राष्ट्रपति बोलसोनारो के साथ उनकी दो बेटियों ने भी ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान जिलाधिकारी पी एन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत स्वर्णकार उनके साथ मौजूद रहे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *