नैरोबी-तंजानिया में तेल के एक टैंकर में धमाके की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अस्पताल के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। मारोगोरो नगर में शनिवार को तेल का एक टैंकर पलट गया था जिसके बाद उससे तेल लेने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गयी थी तभी टैंकर में भीषण धमाका हो गया।
मोरोगोरो देश की वित्तीय राजधानी पश्चिम दार एस सलाम से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शुरुआत में धमाके में 12 लोगों की मौत हुई जबकि धमाके में झुलसे गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अफ्रीका में हाल के वर्ष में यह अब तक कि सबसे भीषण तेल टैंकर धमाके की घटना है। शनिवार को तंजानिया के अधिकारियों ने मरने वालों संख्या 94 बताई थी।
इससे पहले भी इसी महीन एक ऐसा हादसा मारोगोरा में ही हुआ था। उस हादसे में भी 57 लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि उस वक्त हुए हादसे में ज्यादातर मृतक मोटरबाइक पर सवार थे। तेल टैंकर पलटने के बाद बहुत से लोग वहां तेल चोरी के लिए जमा हो गए और यह हादसा हो गया।