गाजीपुर: एसपी विधायक का आरोप- चचेरे भाई की हत्‍या के बाद आरोपी ने दी धमकी

गाजीपुर
यूपी के गाजीपुर जिले में भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के घटारो गांव में रविवार को एक शख्‍स की लाश मिली। उसकी पहचान सैदपुर से समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक सुभाष पासी के चचेरे भाई लाल बाबू पासी के रूप में हुई है। विधायक सुभाष पासी का आरोप है कि इस मामले में आरोपी शैलेंद्र यादव ने उन्‍हें कई बार फोन करके धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहियां ग्राम निवासी लाल बाबू पासी (35 वर्ष) का शव रविवार को भुड़कुड़ा घटारो नदी के पास हनुमान मंदिर के बगल में मिला था। लाल बाबू शनिवार की शाम पहाड़पुर चौराहा से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। गायब होने से पहले वह पहाड़पुर चौराहा पर कुछ लोगों से मिला था। इन लोगों से लाल बाबू ने कहा था कि आपलोग यहीं बैठिए मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं। ज्यादा देर होने पर बैठे लोगों ने जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो लालबाबू ने बताया, ‘थोड़ा समय लगेगा, मैं शैलेन्द्र यादव से मिलने रामपुर माझा जा रहा हूं।’

शैलेन्‍द्र यादव के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज
जब लाल बाबू देर शाम तक घर नहीं लौटा तब घरवालों ने फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। परेशान होकर घर के लोग रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां फोन करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह उसके चचेरे भाई मोती पासी ने नंदगंज थाने में शैलेन्द्र यादव रामपुर माझा और अरविंद यादव उर्फ पिंटू औड़िहार खुर्द के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लाल बाबू बैंक लोन का काम करता था। उसके परिवार में एक पत्‍नी और तीन छोटे बच्‍चे हैं।

एसपी विधायक का आरोप, शैलेन्‍द्र ने दी धमकी
लेकिन इसके बाद घटना की जानकारी होने पर डिहिया पहुंचे एसपी विधायक सुभाष पासी आरोप लगाया कि शैलेन्द्र यादव ने रविवार को लगातार कई बार मुझे फोन किया और देख लेने की धमकी देते हुए कहा कि आप लोग मुझे केस में फंसा रहे हैं। मुझे फांसी नहीं हो जाएगी मैं सबको देख लूंगा। विधायक ने बताया कि इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित करके कार्रवाई की मांग की है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *