यूपी पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी, घरवालों को भी मनाया

कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जूही थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस यानी रविवार के दिन थाने में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई। इस शादी के लिए सभी चीजों की व्यवस्था पुलिसकर्मियों द्वारा की गई। जूही थाने के एसएचओ संतोष आर्या से
एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। वह कहते हैं कि प्रेमी युगल ने एक वर्ष पहले कर ली थी। दोनों बालिग थे। ये सभी बातें जानकर हमने उनकी शादी कराई।

जूही थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और नैना का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हालांकि, दोनों के परिवारवालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। इसकी वजह से पिछले वर्ष यानी वर्ष 2019 में दोनों चुपचाप जुलाई महीने में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने घरों में रह रहे थे। एक हफ्ते पहले नैना के परिवारवालों ने उसकी शादी के लिए एक लड़का देखा था। यह जानकर प्रेमी युगल अपने घरों से भाग निकले।

…और करा दी गई युगल की शादी
मामले को लेकर नैना के पिता ने जूही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों का पता लगा लिया गया और प्रेमी युगल को थाने लाया गया। जब पुलिस ने उन दोनों की कहानी सुनी तो परिवारवालों से बातचीत की गई और उन्हें मनाकर शादी करा दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक पुजारी का इंतजाम किया और पुलिस स्टेशन में ही बने मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। आसपास के लोग भी इस विवाह कार्यक्रम में शरीक हुए।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *