उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की शहर कोतवाली इलाके के ईशापुर मोहल्ले में स्थित के गोदाम में सोमवार को शार्ट सर्किट से भीषण लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शहर कोतवाली और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इधर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, बीएसएनएल के अधिकारियों की मानें तो करीब दो करोड़ के सामान की क्षति हुई है।
सोमवार की भोर में करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से बीएसएनएल के माल गोदाम में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई। आसमान में तेज धुएं और लपटों के चलते वहां सो रहे गार्ड की नींद खुल गई। आनन-फानन में पहले तो उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इसकी सूचना मिलने पर डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार के साथ मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। करीब छह घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल की दो गाड़ियां वाराणसी से भी आई थीं। बीएसएनएल के अधिकारियों की मानें तो इस घटना में करीब दो करोड़ रुपये के सामनों की भारी क्षति हुई है।
Source: International