करियर के पहले फर्स्ट क्लास ओवर में ही हैटट्रिक

नई दिल्लीकोई भी खिलाड़ी अपने पहले मैच को यादगार बनाना चाहता है। मध्य प्रदेश के ने भी कुछ ऐसा ही किया और उन्होंने अपने करियर के पहले ही फर्स्ट क्लास मैच के पहले ही ओवर में हैटट्रिक ले ली। उन्होंने यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के खिलाफ ग्रुप बी मैच के पहले ही दिन हासिल की।

इंदौर में इस मुकाबले के पहले दिन मध्य प्रदेश ने यश दुबे (70) के अर्धशतक की मदद से 230 रन बनाए। इसके बाद रवि ने यूपी की पारी में शुरुआती तीन झटके दिए और उसका स्कोर दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 22 रन रहा।

पढ़ें,

ऐसे पूरी की हैटट्रिक33 साल के इस लेफ्ट आर्म पेसर ने पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद से अपना कमाल दिखाया और आर्यन जुयाल (13) को विकेट के पीछे कैच कराया। इसके बाद उन्होंने यूपी के कप्तान अंकित राजपूत (0) को बोल्ड किया। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने समीर रिजवी (0) को बोल्ड कर यूपी का तीसरा विकेट झटक लिया। यूपी का स्कोर इसी के साथ 15 रन पर 3 विकेट हो गया। दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी ने 3 विकेट पर 22 रन बना लिए। स्टंप्स के समय अलमस शौकत 2 और अक्षदीप नाथ 6 रन बनाकर क्रीज पर थे।

यूपी में हुआ था जन्मक्रिकइन्फो के अनुसार, रवि यादव का जन्म यूपी के फिरोजाबाद में हुआ है लेकिन वह मध्य प्रदेश से खेलते हैं। इंदौर में ग्रुप बी के इस मुकाबले के पहले दिन मध्य प्रदेश की पहली पारी 230 रन पर सिमटी जिसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी ने 3 विकेट पर 22 रन बनाए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *