रिक्रिएटेड है गाना
यह गाना जे स्टार और हनी सिंग के पंजाबी हिट गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने को रोमी ने गाया है और इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया। गाने में एक शादी दिखाई गई है। जिसमें आयुष्मान खुराना और फिल्म में उनके पार्टनर बने जितेंद्र कुमार ‘गबरू’ की धुन पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
गाने में दिखेगा दोनों के बीच प्यार
गाने में आयुष्मान और जितेंद्र की मजेदार केमिस्ट्री दिख रही है। पिता बने गजराज यादव दोनों को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। जहां जितेंद्र आयुष्मान से नजरे नहीं हटा पाते आखिरकार दोनों लिप-लॉक करते नजर आते हैं। गाने में गजराज आयुष्मान के साथ डांस करते हैं, लेकिन उनके किस करते ही सभी शॉक्ड हो जाते हैं।
सेम सेक्स रिलेशन पर है फिल्म
लव स्टोरी के अलावा गाना लोगों को इसके कैची म्यूजिक की वजह से भी पसंद आएगा। फिल्म की बात करें तो ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ सेम सेक्स रिलेशनशिप पर है। ट्रेलर के बाद से इसको हर जगह से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है हितेश केवल्या ने और यह 21 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment