NHRC पहुंचे राहुल, बोले- UP में बहुत कुछ गलत

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी महासचिव उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर की गई बर्बरता के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचे और उचित करवाई की मांग की। आयोग के सदस्‍यों से मिलने के बाद राहुल ने कहा, ‘भारत ऐसा देश नहीं बन सकता जहां खुद सरकार जनता के ऊपर अत्‍याचार करे। हमने मानवाधिकार आयोग के सामने जो सबूत पेश किए हैं अगर उनकी जांच हो तो पता चल जाएगा कि यूपी में बहुत गलत हुआ है।’

मानवाधिकार आयोग से वापस लौटने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘आयोग मानवाधिकारों की रक्षा करने वाला सक्षम संस्‍थान है। हमने जो सबूत पेश किए हैं अगर आयोग उनकी गहराई से जांच करे तो इस बात से सहमत हो जाएगा कि यूपी में ऐसा कुछ हुआ है जो बहुत गलत है।’ कांग्रेस ने यूपी पुलिस के साथ काम करने वाले पुलिस मित्रों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जबर्दस्‍त बल प्रदर्शन का भी आरोप लगाया। इस मामले में राहुल ने कहा, ‘देश भर में यह व्‍यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। वे लोगों पर अत्‍याचार करने के लिए पुलिस मित्रों की भर्ती कर रहे हैं। जो कुछ भी हो रहा है वह देश और संविधान की भूल भावना के खिलाफ है।’

पढ़ें:

पुलिस मित्र में बीजेपी सदस्‍यों की भर्ती का आरोप
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि यूपी में पुलिस मित्र के तौर पर संघ व बीजेपी के लोगों की भर्ती हुई हैं, जिन्होंने इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जमकर बलप्रयोग किया। कांग्रेस ने तंज करते हुए कहा कि वास्तव में ये मित्र पुलिस के दोस्‍त और जनता के विरोधी हैं।

आयोग को सौंपे दस्‍तावेज,
विडियो क्लिप
इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने आयोग के सदस्यों से मिलकर अपनी बात रखी। साथ ही कांग्रेस ने यूपी पुलिस की कथित ज्यादतियों से संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट व कुछ विडियो क्लिप व फोटो भी आयोग को सौंपे। इनमें दावा किया गया है कि यूपी पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों पर तरह-तरह के ‘जुल्म किए थे। आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘हमने यूपी में पुलिस की ज्यादतियों पर एक विस्तृत रिपोर्ट के साथ दस्तावेजों के तीन पुलिंदे व विडियो क्लिप सौपीं हैं। इनमें ज्यादतियों की फोटो, विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के नाम जैसी तमाम जानकारियां शामिल हैं।’

पढ़ें:

यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष भी थे प्रतिनिधिमंडल में
सिंघवी का कहना था कि कांग्रेस ने नौ बिंदुओं पर अपनी बात आयोग के सामने रखी है। आयोग से मिलने पहुंचे डेलिगेशन में राहुल-प्रियंका के अलावा यूपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अभिषेक मनु सिंघवी, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला और सलमान खुर्शीद जैसे सीनियर नेता भी शामिल थे।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *