शाहीन बाग पर BJP कर रही राजनीति: केजरी

नई दिल्ली
दिल्ली में वोटिंग की तारीख पास आते-आते पर चुनावी तकरार तीखी होती जा रही है। बीजेपी ने सोमवार को शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे केजरीवाल सरकार और कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं,
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने इसके लिए अब बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। केजरीवाल ने लिखा, ‘बीजेपी नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है।’

नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे केजरीवाल ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि उसके नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।

शाह ने बोला था केजरीवाल पर हमला
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी के लिए मतदान करने से ‘शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं’ रुकेंगी। शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आप चीफ अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *