ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 6 जनवरी को हुए गौरव चंदेल में रविवार देर रात हापुड़ पुलिस एक हत्यारोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसपी हापुड़ संजीव सुमन के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश उमेश कुमार है जो के लीडर व 1 लाख के ईनामी बदमाश आशू का सगा भाई है। इसके अलावा पुलिस ने आशू की पत्नी पूनम को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि से लूटे गए लैपटॉप और दूसरे सामान का बरामद किया जा सके।
संजीव सुमन ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि आशू की पत्नी पूनम देवर उमेश के साथ कहीं जा रही है। हमने धौलाना में दोनों को घेरा, तो वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। उमेश के पास से एक पिस्टल व बाइक मिली। बाइक चोरी की थी। उन्होंने बताया कि उमेश चंदेल हत्या में शामिल था, जबकि आशू की पत्नी पूनम भी में जुड़ी थी। उसके खिलाफ धारा-120बी के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एसपी हापुड़ के अनुसार, दोनों ने पूछताछ के दौरान उसने चंदेल हत्याकांड के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। जिसके बाद हापुड़ पुलिस की एसओजी और धौलाना थाने की पुलिस उसे साक्ष्य एकत्र करने के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान पारपा गांव के पास उमेश ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। उसने एसएसआई राजीव कुमार की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके दोनों पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गौरव चंदेल से लूटे गए लैपटॉप व कई अन्य सामान की बरामदगी में जुटी है।
सोसायटी के पास से अगवा कर मारा था
एसपी हापुड़ ने बताया कि 6 जनवरी की रात गौरव चंदेल अपनी सोसायटी के बाहर कार रोककर पेशाब कर रहे थे। इसी दौरान उमेश व उसके साथी वहां पहुंचे और उन्हें गनपॉइंट पर लेकर अगवा कर लिया। इसके बाद लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
मिर्ची गैंग पर है बीजेपी नेता की हत्या का भी आरोप
बता दें कि पुलिस गौरव चंदेल मर्डर केस में अभी तक मिर्ची गैंग को ही प्राइम सस्पेक्ट मान रही है। आशू गैंग पर ही धौलाना के भाजपा के पन्ना प्रमुख और मंडल महामंत्री राकेश शर्मा की हत्या का भी आरोप है। उसके ऊपर 1 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित है, जबकि उसके भाई पर 25 हजार रुपये का ईनाम है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के निमंत्रण के बाद पीछे हटी पुलिस
बता दें कि इस संबंध में देर शाम सोशल मीडिया में कई तरह की खबर भी वायरल हुई। हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी। पुलिस अफसर कहते रहे कि मामले की जांच चल रही है, जांच कंप्लीट होने के बाद ही स्पष्ट किया जाएगा। रविवार शाम मिर्ची गैंग के कुछ लोगों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद खुलासे के लिए पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सोशल मीडिया पर निमंत्रण भी जारी कर दिया था। हालांकि उसमें संभावित समय लिखा था। इस दौरान कई तरह की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसके तुरंत बाद अफसर पीछे हट गए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को गैंग के सरगना आशू के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं।
कार और मोबाइल पहले ही मिल चुके हैं
जानकारी के अनुसार गौरव चंदेल की हत्या के बाद उनकी कार आकाशनगर से मिली। इस दौरान उनके एक मोबाइल को एसटीएफ ने बरामद कर लिया। अब हापुड़ पुलिस के पास चुनौती है कि वह अपराध को साबित करने के लिए गौरव से जुड़ी क्या बरामदगी करती है। हालांकि पुलिस की टीम आशू के सुराग के बाद लगी है, जिसके बाद पुलिस को उम्मीद है कि आशू या उसके करीबियों से गौरव से जुड़े कुछ अन्य सामान जरूर मिलेंगे।
6 जनवरी को हुआ था मर्डर
गुड़गांव की एक मल्टीनैशनल कंपनी में कार्य करने वाले गौरव चंदेल की 6 जनवरी की रात ग्रेटर नोएडा में लूट के बाद सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह नोएडा के पर्थला गोलचक्कर से एक किलोमीटर आगे व गौड़ गोल चक्कर से तीन सौ मीटर पहले सर्विस रोड के किनारे उनका शव पड़ा मिला। चंदेल सोमवार रात गुड़गांव स्थित दफ्तर से घर लौट रहे थे। पुलिस ने हत्या के 8 दिन बाद 14 जनवरी को देर रात मसूरी की आकाश नगर कॉलोनी से गौरव की ‘किआ सेल्टॉस’ कार लावारिस हालत में बरामद की थी।
Source: National