गर्मी में आवष्यक पेयजल टैंकर से आपूर्ति करने निविदा प्रक्रिया तत्काल करवाने निर्देष
अमृत मिषन में पाईप लाईन शीघ्र बिछाकर टंकी प्रारंभ करवायें-महापौर के निर्देष
रायपुर – नगर निगम रायपुर के मुख्यालय में महापौर श्री एजाज ढेबर ने जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग की उपस्थिति में जलविभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए निगम अधिकारियों को आवष्यक निर्देष पेयजल व्यवस्था सुधारने के संबंध में दिये।
महापौर श्री ढेबर ने गर्मी को देखते हुए गर्मी प्रारंभ होने के पूर्व संकट ग्रस्त क्षेत्रों को वास्तविक आधार पर चिन्हित करके आवष्यक रूप से पेयजल टैंकर चलाकर गर्मी में व्यवस्थित पेयजल आपूर्ति पूर्वनिष्चित करने नियमानुसार प्रक्रिया के तहत तत्काल निविदा बुलवाकर आवष्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
महापौर श्री ढेबर ने अमृत मिषन योजना में डाली जा रही पाईप लाईन की प्रगति की जानकारी लेकर नागरिकों को मीठा जल नदी से उपलब्ध करवाने शीघ्र पाईप लाईन डालना पूर्ण करके पानी टंकी प्रारंभ करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। महापौर ने पावर पंपों को गर्मी के पूर्व आवष्यक व्यवस्था करके सुधार करवाने एवं अतिरिक्त रूप से 3-4 पावर पंप हर क्षेत्र में रखवाने के निर्देष दिये । ताकि गर्मी के दौरान व्यवस्थित जलापूर्ति राजधानी में सुनिष्चित करने कोई कोर कसर जनहित में बाकी न रह सके। महापौर ने श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ समय सीमा का ध्यान रखकर कार्य करते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्थित बनाकर 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने जलविभाग के अमले को ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने की हिदायत दी । बैठक में निगम अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू, कार्यपालन अभियंता श्री राकेष गुप्ता, श्री बद्री चंद्राकर , श्री यू.के. राठिया सहित जोनो के जलविभाग प्रभारी अधिकारीगण एवं संबंधित जलविभाग अधिकारी गण उपस्थित थे।