चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने सा. अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती

जोहानिसबर्गरासी वैन डर डुसेन की 98 रन की संघर्षपूर्ण पारी भी साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की चौथी पारी में सोमवार को यहां हार से नहीं बचा सकी। जीत के लिए मिले 466 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 274 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच को 191 रन से जीत कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।

इंग्लैंड के पहली पारी में 400 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 183 रन बनाए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी 248 रन पर सिमटी थी। चौथी पारी में जीत के लिए रेकॉर्ड 466 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (35) के साथ 30 ओवर से अधिक की साझेदारी में तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। बेन स्टोक्स (47 रन पर दो विकेट) ने डु प्लेसिस को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि अगले ओवर में मैन ऑफ द मैच ने डुसेन को पविलियन का रास्ता दिखाया।

देखें,

डुसेन दो रन से अपना पहला शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 138 गेंद की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच वुड ने दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिए। दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद लय में चल रहे क्विंटन डि कॉक (39) और तेंबा बावुमा (27) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दोनों की पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड (26 रन पर दो विकेट) ने बावुमो को आउट कर तोड़ा।

आखिरी टेस्ट खेल रहे वर्नोन फिलैंडर ने क्रीज पर उतरते ही दो शानदार चौके लगाए लेकिन 11 गेंद में उनकी 10 रन की पारी को वुड ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराकर खत्म किया। साउथ अफ्रीका ने आखिरी छह विकेट 10 ओवर के अंदर गंवा दिया। इंग्लैंड के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में यह लगातार दूसरी सफलता है। इससे पहले 2015-16 में एलिस्टर कुक की कप्तानी इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *