सान्या के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने यहां एक विडियो शेयर किया जिसमें उनके एनर्जिटिक डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। सान्या इसमें शिमरी पहने दिख रही हैं।
घर पर ट्राई करने की दी सलाह
यही नहीं, ब्लैक स्पॉर्ट्स शूज और शॉर्ट्स उनके कैजुअल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए ‘दंगल’ ऐक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘मैं फंकी टी-शर्ट पहनी और एक घंटे तक डांस किया। इसे घर पर ट्राई करें।’
आप भी देखें विडियो:
विडियो पर आया सुनील ग्रोवर का कॉमेंट
सान्या के डांस विडियो पर कमीडियन और ऐक्टर सुनील ग्रोवर ने मजेदार कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘शीशे में देखकर तो कोई भी कर ले!’ वहीं, किरण राव ने लिखा, ‘उफ्फ्फ टू गुड!’ वहीं, फिल्म ‘दंगल’ में सान्या की को-स्टार फातिमा सना शेख ने लिखा, ‘कितना अच्छा नाचती है रे तू।’
‘लूडो’ में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सान्या अब अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment