गणतंत्र दिवस: IAF की टुकड़ी नंबर वन पर

नई दिल्‍ली
के अवसर पर राजपथ पर मार्च करने वाली इंडियन एयरफोर्स की टुकड़ी को तीनों सेनाओं में सबसे उत्‍कृष्‍ट चुना गया है। सीआईएसएफ की टुकड़ी को अर्द्धसैनिक बलों में पहला स्‍थान मिला है। इसका ऐलान सोमवार अधिकारियों ने किया।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीकांत शर्मा 144 जांबाजों वाली इंडियन एयर फोर्स की टुकड़ी की अगुआई कर रहे थे। यह सभी 12 बाइ 12 की फॉर्मेशन में मार्च कर रहे थे। श्रीकांत शर्मा के पीछे फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार, फ्लाइट लेफ्टिनेंट रीमा राय और फ्लाइंग ऑफिसर विष्‍णु प्रसाद चल रहे थे।

परेड कमांडर थे लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्‍त्री
सीआईएसएफ की टुकड़ी का नेतृत्‍व डेप्‍युटी कमांडेंट प्रभ सिमरन सिंह कर रहे थे। इस टुकड़ी में 148 जवान थे। देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर निकली परेड के परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्‍त्री थे। परेड के सेकंड इन कमांड में चीफ ऑफ स्‍टाफ दिल्‍ली क्षेत्र मेजर जनरल आलोक कक्‍कड़ थे।

90 मिनट चली परेड, 22 शामिल
सुबह 10 बजे नैशनल सल्‍यूट के साथ शुरू हुई यह परेड, लगभग 90 मिनट तक चली। इसमें एमआई -17 और रुद्र आर्मड हेलिकॉप्‍टरों ने फ्लाइपास्‍ट दिया। विभिन्‍न राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सरकारी विभागों की 22 झांकियां के सामने से गुजरीं। इनके पीछे-पीछे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम करते स्‍कूली बच्‍चे और सीआरपीएफ की ऑल विमिन टीम चल रही थी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *