सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा के जेवर थानाक्षेत्र क्षेत्र के किशोर पुर गांव के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर झाझर रोड पर किशोर पुर गांव के पास मंगलवार शाम चार बजे के करीब एक हौंडा सिटी कार नीलगाय से टकराकर 12 फीट गड्ढे में जा गिरी, फिर वहां से उछलती हुई वह पेड़ से जा टकराई। डीसीपी ने बताया कि इस घटना में किशोर पुर गांव के कक्षा दसवीं के दो छात्रों– सुमित और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे विनीत और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों रनहेरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सुमित और किशोर ने स्कूल से घर आते समय होंडा सिटी कार में लिफ्ट लिया था। डीसीपी ने बताया कि दोनों के परिजनों ने कार चालक विनीत के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि विनीत तेजी एवं लापरवाही से कार चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *