शबाना आजमी पर गलत टिप्पणी करना एक अध्यापिका को महंगा पड़ा

नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि दादरी में खगोड़ा विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला ने फेसबुक पर सडक़ हादसे में घायल शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रसाद ने बताया कि शुक्ला की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सरासर उल्लंघन है, फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि तक शुक्ला को उच्च प्राथमिक विद्यालय छायसा विकास क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *