48 चौके-70 छक्के, एक मैच में बन गए 818 रन

ढाकाबांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके लगाए, जबकि इस मैच में कुल 818 रन बने। नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाए। जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी सात विकेट पर 386 रन ही बना सकी। नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 और विरोधी टीम ने 21 छक्के लगाए।

बांग्लादेश के घरेलू मैचों में कई बार अप्रत्याशित नतीजे निकलते हैं। यही वजह है कि यहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम हैं। इस बारे में स्थानीय क्लब क्रिकेटर सैयद अली इसाफ ने इस पर कहा, ‘यह हैरान करने वाला है। मैं ढाका के घरेलू क्रिकेट से हुड़ा हुआ हूं और वर्षों से देखते आ रहा हूं, लेकिन इससे पहले मैंने एसा कुछ कभी नहीं देखा।’

यहां मैच फिक्सिंग सामान्य बात है। इससे पहले 2017 में यहां एक मैच के दौरान एक गेंदबाज ने वाइड और नोबॉल से 92 रन दे डाले थे। उस पर 10 वर्ष का बैन लगा था। ऐसे ही कई और मामले भी हैं। यहां तक कि अंपायर तक पर पक्षपात पर आरोप लग चुके हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *